भिवंडी के विकास के लिए सभी हितधारकों का सहयोग आवश्यक – आयुक्त अनमोल सागर

भिवंडी।  भिवंडी शहर को एक आदर्श और विकसित शहर बनाने के लिए सभी नागरिकों, पत्रकारों और स्वयंसेवी संगठनों को एकजुट होकर सहयोग करना होगा। यदि सभी हितधारक मिलकर योगदान दें, तो शहर का चेहरा-मोहरा बदलना संभव है। यह कहना है भिवंडी महानगरपालिका के आयुक्त अनमोल सागर का, जिन्होंने हाल ही में पत्रकारों के साथ अपनी पहली औपचारिक बैठक की। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार, विठ्ठल डाके सहित शहर के कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।

आयुक्त अनमोल सागर ने स्पष्ट किया कि महानगरपालिका की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए संपत्ति कर वसूली अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में अधिकतम कर संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया है। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने शहर की स्वच्छता व्यवस्था और कर वसूली की समीक्षा की और अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्य में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।

आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि शहर की सभी प्रमुख समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से जलापूर्ति की अनियमितता, उद्यानों की देखरेख, सौंदर्यीकरण और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण जैसे मुद्दों पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि भिवंडी की सकारात्मक छवि निर्मित करने के लिए सभी नागरिकों और पत्रकारों का सहयोग जरूरी है। हालांकि, इस बैठक में स्थानीय और उर्दू भाषी पत्रकारों को अनदेखा किए जाने को लेकर कई पत्रकारों में नाराजगी देखी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट