
भिवंडी में स्वच्छता को लेकर होटल-बार मालिकों के साथ आयुक्त की अहम बैठक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 05, 2025
- 284 views
होटलों के बाहर डस्टबिन अनिवार्य, कचरा सड़क पर फेंकने पर होगी कार्रवाई
नो वेस्ट ज़ोन घोषित होंगे होटल और बार के इलाके
स्वच्छता नियमों का कड़ाई से पालन करें होटल-बार संचालक, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई – आयुक्त अनमोल सागर
भिवंडी। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए होटल, बार और परमिट रूम मालिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। सोमवार को हुई इस बैठक में प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर ने होटल और बार संचालकों को साफ-सफाई के कड़े दिशा-निर्देश दिए और कहा कि यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शहर में कई होटल और बार संचालकों द्वारा बचे हुए भोजन और अन्य कचरे को सड़क पर फेंकने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिससे इलाके में गंदगी फैल रही थी। इसे रोकने के लिए आयुक्त अनमोल सागर ने होटल, बार और परमिट रूम मालिकों को आदेश दिया कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग बड़े डस्टबिन रखें। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि होटल और बार संचालक अपने परिसर का कचरा सही तरीके से अलग-अलग डिब्बों में डालें। यदि कोई प्रतिष्ठान कचरा प्रबंधन के नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ स्वच्छता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महानगरपालिका प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य निरीक्षकों की विशेष टीम गठित की है, जो नियमित रूप से होटल और बार परिसरों का निरीक्षण करेगी। ये अधिकारी औचक दौरे कर यह जांच करेंगे कि कचरा प्रबंधन के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। इसके अलावा, हर दिन दो बार कचरा एकत्र करने के लिए घंटा गाड़ी चलाई जाएगी ताकि शहर स्वच्छ बना रहे।आयुक्त ने स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिया कि यदि कोई होटल या बार संचालक कचरे का सही निस्तारण नहीं करता है, तो उस पर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
स्वच्छता व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए नगर प्रशासन ने होटलों और बार वाले क्षेत्रों को "नो वेस्ट ज़ोन" (No Waste Zone) घोषित करने का निर्णय लिया है। यहां स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और सौंदर्यीकरण के विशेष उपाय किए जाएंगे।होटल संचालकों ने भी प्रशासन से मांग की कि घंटा गाड़ी की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कई बार ग्राहक और स्थानीय नागरिक ही सफाई व्यवस्था में बाधा डालते हैं, जिससे परेशानी होती है। इस पर आयुक्त ने सुझाव दिया कि यदि कोई व्यक्ति सफाई में रुकावट डालता है तो क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक को सूचित किया जाए और महानगरपालिका प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार, उपायुक्त (स्वास्थ्य) शैलेश दोंदे, सहायक आयुक्त (स्वास्थ्य) नितीन पाटील, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख हरेश भंडारी, कार्यालय अधीक्षक (स्वास्थ्य) जे. एम. सोनावणे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, होटल, बार और परमिट रूम मालिकों की संघटनाओं के पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए।आयुक्त अनमोल सागर ने कहा कि महानगरपालिका अकेले स्वच्छता की जिम्मेदारी नहीं निभा सकती, इसमें होटल संचालकों, व्यवसायियों और नागरिकों की भी भागीदारी जरूरी है। यदि होटल और बार संचालक सफाई नियमों का पालन करें तो भिवंडी को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जा सकता है। महानगरपालिका प्रशासन का यह कड़ा कदम भिवंडी की स्वच्छता व्यवस्था को नया आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
रिपोर्टर