
भिवंडी मनपा की बैठक में स्थानीय पत्रकारों की उपेक्षा, अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 06, 2025
- 303 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका की हालिया बैठक में स्थानीय, उर्दू और तेलुगु पत्रकारों को नजरअंदाज किए जाने पर महाराष्ट्र पत्रकार संगठना और अन्य पत्रकार संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेसी पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उनके निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.महाराष्ट्र पत्रकार संगठना के अध्यक्ष मो. अब्दुल गनीखान ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब भिवंडी के पत्रकारों को प्रशासनिक बैठकों से दूर रखा गया है। उन्होंने मांग की कि स्थानीय पत्रकारों को समान अवसर मिले, सभी प्रेस विज्ञप्तियां हिंदी, मराठी, उर्दू और तेलुगु में जारी हों, और एक पत्रकार समन्वय समिति का गठन किया जाए। यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो पत्रकार संगठनों ने लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। अब देखना यह है कि आयुक्त अनमोल सागर इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।
रिपोर्टर