भिवंडी में दो पक्षों के बीच विवाद, युवक पर जानलेवा हमला

भिवंडी।  भिवंडी के देवनगर इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान एक युवक पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की परस्पर शिकायतों के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, देवनगर के रहने वाले नजीर शहाजहान अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि इसी इलाके के इब्राहिम नामक व्यक्ति ने उनकी मां के साथ गाली-गलौज की। इस दौरान विवाद बढ़ गया और इब्राहिम ने नजीर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया। दूसरी ओर, इब्राहिम जैनुद्दीन शेख ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि सोसाइटी की मरम्मत को लेकर हुए विवाद में नजीर अंसारी व उसके दो अन्य साथियों ने उस पर हमला कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने पहले उसे घूंसे मारे और फिर लोहे की भारी पट्टी से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर से खून बहने लगा। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी पाटिल कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट