
इलाज में लापरवाही से महिला बनी विकलांग, डॉक्टरों पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 07, 2025
- 245 views
भिवंडी। भिवंडी के कल्याण रोड स्थित हिल लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसके चलते एक महिला मरीज विकलांग हो गई। इस संबंध में शहर पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, साबिया फहीम अख्तर अंसारी (भिवंडी निवासी) को 21 जून 2022 को इलाज के लिए हिल लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि डॉ. संतोष यादव, डॉ. जितेंद्र निकुंभ, डॉ. शाहिद खान और अस्पताल के व्यवस्थापक ने मरीज की उचित देखभाल नहीं की, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और अंततः वह विकलांग हो गईं। मरीज के परिजनों की शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 338 के तहत मामला दर्ज किया है। इस धारा के तहत किसी भी व्यक्ति की लापरवाही से उसे गंभीर चोट पहुंचने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। शहर पुलिस ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। यह देखा जा रहा है कि इलाज के दौरान किन प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया और क्या लापरवाही हुई। इसके अलावा, मरीज के इलाज से जुड़े दस्तावेजों और मेडिकल रिपोर्ट्स की भी जांच की जा रही है। इस घटना ने शहर में निजी अस्पतालों की कार्यशैली और मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता की मांग है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो और दोषियों को दंडित किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।
रिपोर्टर