
पालिका के हेल्थ सेंटर से इलेक्ट्रिक उपकरणों की चोरी चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 07, 2025
- 203 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के नदी नाका हेल्थ सेंटर में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह हेल्थ सेंटर आईजीएम अस्पताल के पास कचेरी पाडा में स्थित है। पुलिस के मुताबिक, 5 मार्च की रात 9:10 बजे से 6 मार्च की सुबह 9:30 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने सेंटर का ताला तोड़कर भीतर घुसने के बाद कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा लिए। चोरों ने हेल्थ सेंटर से Lenova कंपनी का कंप्यूटर, सीपीयू, मॉनिटर, माउस, वेब कैमरा और Epson कंपनी का प्रिंटर गायब कर दिया। चोरी हुए सामान की कुल कीमत 36,200 रूपये बताई जा रही है।
शिकायत दर्ज होने के बावजूद पुलिस को अब तक कोई अहम सुराग नहीं मिला है। पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रूकय्या बानो मोहम्मद लाईक कुरेशी की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे हैं, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके। इस घटना के बाद पालिका के स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों, प्रभाग समिति कार्यालयों, वाचनालयों और जल आपूर्ति कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर इतनी आसानी से चोर सेंटर में घुसे और महंगे उपकरण लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों का मानना है कि हेल्थ सेंटर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों तक पहुंचा जा सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। क्या यह सुरक्षा चूक का मामला है, या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा? यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन इस घटना ने सरकारी संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
रिपोर्टर