विद्युत पोल से टकराई कार दो घायल शराब के नशे में चार गिरफ्तार

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूदगंज बाजार से पश्चिम एक अनियंत्रित कार उत्तरी लेन से डिवाइडर को पार करते हुए दक्षिणी लेने में एक चाय के दुकान के पास विद्युत पोल में टकरा गई जिससे विद्युत पोल टूट कर जमीन पर गिर गया। वहीं चाय की दुकान पर चाय पी रहे दो लोग घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों के द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही कार में सवार चार लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर दुर्गावती थाने लाया गया जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घायल राजाराम बिंद पिता वासुदेव बिंद ग्राम धपरी थाना अलीनगर एवं विकास बिंद पिता कन्हैया बिंद ग्राम नरैना थाना बबुरी दोनों जिला चंदौली उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। वही कार सवार शराबी विशाल कुमार, लवकुश यादव, कुंदन कुमार एवं बालाजी सभी ग्राम थाना कोईलवर जिला भोजपुर (आरा) के निवासी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट