स्कॉर्पियो की चपेट में आने से चौकीदार और पीछे बैठे दो की मौत एक घायल

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी गांव के सामने चांद नहर‌ पर शनिवार की दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार चौकीदार सहित दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना लोगों के द्वारा दुर्गावती पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस के द्वारा घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति प्रभात पटेल जो की दुर्गावती अंचल कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं मृतक अजय कुशवाहा ग्राम बिछिया एवं थाने का चौकीदार ओम प्रकाश यादव पिता ओमप्रकाश यादव ग्राम डुमरी(बिछिया) दोनों थाना दुर्गावती जिला कैमूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के द्वारा  शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट