झगड़े में होटल मालिक ने युवक पर डाला गरम तेल गंभीर रूप से झुलसा

भिवंडी।  भिवंडी के शांतिनगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद के दौरान होटल मालिक ने एक युवक पर गरम तेल डाल दिया। इस घटना में पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नदिया पार इलाके के रहने वाले मेराज गुल शनवर खान अपने बहनोई इरशाद अब्दुल रौफ अंसारी के साथ जूबेर होटल शांतिनगर में नाश्ता करने गए थे। इसी दौरान होटल मालिक अजमल लियाकत अली पठान व इरशाद के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर होटल मालिक पठान ने  इरशाद और मेराज के ऊपर कढ़ाई में गरम हो रहा तेल डाल दिया। जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गये हैं। हमले के बाद आरोपी होटल मालिक मौके से फरार हो गया, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज शुरू है। शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी रूपचंद शेले इस मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी की तलाश में जुटे हुए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट