भिवंडी पालिका की सुरक्षा पर खतरा !

85 सीसीटीवी कैमरे रहस्यमय तरीके से बंद। साजिश या लापरवाही ?


भिवंडी‌। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका की सुरक्षा पर गंभीर संकट मंडरा रहा है! पालिका परिसर की निगरानी के लिए लगाए गए 85 सीसीटीवी कैमरे पिछले एक महीने से पूरी तरह बंद पड़े हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि सूत्रों के अनुसार, पूर्व आयुक्त अजय वैद्य ने अपने तबादले से ठीक एक हफ्ते पहले ही इन सभी कैमरों को हटवा दिया था।

पालिका परिसर में रोज़ाना सैकड़ों महत्वपूर्ण फाइलों और दस्तावेजों की आवाजाही होती है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत होना बेहद जरूरी है। लेकिन जब से कैमरे हटाए गए हैं, तब से निगरानी प्रणाली पूरी तरह से ठप हो गई है। नए आईएएस आयुक्त की नियुक्ति के बाद कैमरे दोबारा लगाए तो गए, मगर पूरा सिस्टम अब भी बंद पड़ा है।

आखिर कैमरे हटाने की वजह क्या थी?

यह सवाल उठना लाजमी है कि –

▶ क्या यह प्रशासन की महज लापरवाही है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है?

▶ क्या किसी महत्वपूर्ण सबूत को मिटाने के लिए यह कदम उठाया गया था?

▶ अगर नहीं, तो फिर इतने दिनों बाद भी सीसीटीवी सिस्टम चालू क्यों नहीं हुआ?

पालिका की इस लापरवाही को लेकर अब शहर में चर्चाएं तेज हो गई हैं। नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही सीसीटीवी सिस्टम को फिर से सक्रिय नहीं किया गया और इस पूरे मामले की जांच नहीं हुई, तो वे प्रशासन के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे।अब सवाल यह है कि क्या भिवंडी पालिका आयुक्त इस रहस्यमयी मामले पर सख्त कार्रवाई करेंगे, या फिर यह मामला भी अन्य विवादों की तरह दबकर रह जाएगा?

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट