प्लांबर पर पानी चोरी का केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका  के जल आपूर्ति विभाग ने पानी चोरी और नगर पालिका की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बार फिर शांति नगर के प्लंबर शाह आलम पर शिकंजा कसा है। भरारी पथक के प्रमुख विराज भोईर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के तहत प्लांबर शाह आलम के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि प्लांबर शाह आलम ने नगर पालिका की मुख्य जलवाहिनी में अवैध रूप से छेद कर एक आधे इंच का नल कनेक्शन जोड़ा, जिससे न केवल 1,55,990 रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ, जिसमें 84,000 रुपये मूल्य का पानी भी चोरी का समावेश है।

भिवंडी महानगर पालिका के अभियंता संदीप पटनावर, उप अभियंता सरफराज अंसारी के नेतृत्व में भरारी पथक ने जल चोरी पर नकेल कसने का अभियान तेज कर दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जल संसाधनों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यह पहली बार नहीं है जब शाह आलम पर इस तरह के आरोप लगे हैं। उससे पहले भी अवैध नल कनेक्शन और जल चोरी के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। बावजूद इसके, शाह आलम। के कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे। इस बार भी शाह आलम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 324(4)(5), 326(क) और 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। नगर पालिका के अभियंता संदीप पटनावर ने बताया, "पानी चोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भरारी पथक हर इलाके में सक्रिय है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।" शहर में जल संकट गंभीर होता जा रहा है। ऐसे में इस तरह की चोरी न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि समाज के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया भी है. पालिका के इस अभियान से उम्मीद की जा रही है कि जल चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी और लोगों में कानून का डर पैदा होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट