
भिवंडी में टोरेंट पावर की बिजली चोरी का मामला, दो लोगों पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 13, 2025
- 67 views
भिवंडी। टोरेंट पावर की बिजली चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपियों सरफराज अंसारी और मोहम्मद जुबैर अंसारी ने अपने फ्लैट में अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया था। घटना भिवंडी के महमूद अपार्टमेंट, महतो कंपाउंड, घर नंबर 1764, फ्लैट नंबर 101 की बताई जा रही है, जहां 20 फरवरी 2024 से 19 फरवरी 2025 के बीच बिजली मीटर को बायपास कर 3450 यूनिट बिजली चोरी की गई। इस चोरी से टोरेंट पावर को 76,971 रुपये का नुकसान हुआ। बिजली कंपनी की टीम ने जब मीटर की जांच की, तो उन्हें गड़बड़ी का शक हुआ। मामले की पुष्टि होने के बाद टोरेंट पावर के एग्जीक्यूटिव प्रगती विकास काटकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर शांतिनगर पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस केस की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे हैं। भिवंडी और आसपास के इलाकों में बिजली चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे बिजली कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है और आम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ता है। टोरेंट पावर ने अपील की है कि यदि किसी को बिजली चोरी की जानकारी मिले, तो तुरंत कंपनी या पुलिस को सूचित करें।
रिपोर्टर