घर में सेंधमारी,अज्ञात चोरों ने किया आभूषण साफ

भिवंडी।  शहर में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर हजारों रुपये के गहने और नकदी उड़ा लिए। यह घटना भिवंडी के ओम साई हेरिटेज बिल्डिंग, ओलिवा काॅप्लेक्स के पास की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित अतिमकुमार दिनेशकुमार निगम 12 मार्च की सुबह निजी काम से घर के बाहर गये हुए थे, लेकिन उसी दिन चोरों ने उनके घर में सेंध लगाई। जब पीड़ित शाम को घर आया और घर का दरवाजा खोला तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से सोने-चांदी के गहने समेत 46,200 की नकदी गायब थी। शिकायत के बाद नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.इस वारदात से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। हाल के दिनों में भिवंडी और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट