
परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का त्योहार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 14, 2025
- 170 views
तलेन । नगर सहित आसपास के अंचल में होलिका दहन के साथ ही रंगोत्सव का पर्व प्रारंभ हुआ। गुरुवार रात्रि को नगर के होलिका दहन स्थलों पर महिलाओं द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई तथा परिवार की सुख समृद्धि की कामना की । वहीं शुक्रवार को अलसुबह होलिका दहन किया गया। नगर के यादव मोहल्ला, गांधी चौक बाजार, सारंगपुर चौराहा, संजय कॉलोनी, श्रंगार कॉलोनी, भोई मोहल्ला , पुरबिया पुरा,सहित कई स्थानों पर होलिका दहन हुआ ।
नगर में हिंदु धामिक उत्सव समिति की गैर व अन्य नगर की पारंपरिक गैरो ने गमी वाले परिवारों के यह जाकर रंग डाला । साथ ही गमी वाले घरों पर समाजजन, रिश्तेदार रंग डालने के लिए पहुंचे। वहीं धुलेंडी पर बच्चों व युवा होली के उत्साह व उमंग में रमे नजर आए।
रिपोर्टर