
मोबाइल न देने के कारण शौचालय सफाई कर्मचारी से मारपीट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 15, 2025
- 105 views
भिवंडी। शहर के गायत्रीनगर क्षेत्र में स्थित एक सार्वजनिक शौचालय में मोबाइल न देने की बात पर सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने की घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे घटी। इस हमले में राकेशकुमार श्रीरामबाबू गिरी नामक शौचालय सफाई कर्मचारी घायल हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राकेशकुमार गिरी नागांव गायत्रीनगर स्थित सार्वजनिक शौचालय में सफाई का काम कर रहा था। उसी दौरान, वहीं के रहने वाला विकास बनसोडे वहां पहुंचा और उसने राकेशकुमार से मोबाइल मांगा। जब राकेशकुमार ने उसे मोबाइल देने से इनकार कर दिया, तो विकास गुस्से में आ गया और उसने अपने तीन अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद चारों ने मिलकर राकेशकुमार के साथ गाली-गलौज की और फिर हाथों तथा लकड़ी के डंडे से उसकी पिटाई कर दी। इस घटना को लेकर शांतीनगर पुलिस स्टेशन में विकास बनसोडे और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
रिपोर्टर