
ट्रेलर ने बच्चे को रौंदा सडक पर अवरोधक लगाने की मांग
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 16, 2025
- 152 views
रोहतास। जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज-दिनारा मुख्य पथ एस एच 15 पर अमौना गांव के समीप रविवार की सुबह करीब 10 बजे के आसपास ओवरटेक करने के क्रम में ट्रेलर ने बच्चे को रौंद डाला। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अमौना निवासी प्रमोद यादव के 5 वर्षीय पुत्र अभिराज यादव अपने गांव के समीप बिक्रमगंज-दिनारा मुख्य पथ पर किनारे शौच कर रहा था। उक्त क्रम में ही दिनारा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने ओवरटेक किया। उसी क्रम में ट्रेलर की चपेट में बच्चा आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना मृत बच्चे के परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच मुख्य पथ पर पड़े शव को देख दहाड़ मार कर रोने लगे। घटित घटना को लेकर मृत पड़े बच्चे के शव को मुख्य पथ पर रखकर करीब 5 घंटे तक मृत बच्चे के परिजन एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। जिससे यातायात घंटों बाधित रहा।
सूचना मिलते ही बिक्रमगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह एवं बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार अपने घटनास्थल पर पहुंचे दोनों अधिकारियों ने मृत बच्चे के परिजनों एवं आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया बुझाया। लोगों का कहना था कि सड़क पर सात जगह आधे किलोमीटर में घने आबादी के पास ठोकरें बनाई जाए क्योंकि सात लोगों का स्पाट डेथ हो चुका है।परिजन को उचित मुआवजा भी मिलना चाहिए। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को समझाते बुझाते हुए उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उसके उपरांत यातायात को बहाल कराया गया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि उक्त मामले में ट्रेलर के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्टर