
बरसठी पुलिस ने पॉक्सो मामले में वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Mar 20, 2025
- 261 views
बरसठी : जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बरसठी पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को सरसरा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर बरसठी पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल पवित्र भूषण तिवारी व महिला कांस्टेबल संजना सिंह के मियाचक तिराहे पर अभियुक्त की तलाश कर रहे थे तभी उनको गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सरसरा क्रासिंग के पास देखा गया है पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हुए आरोपी सत्यम को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने बताया कि सत्यम हसिया का निवासी हैं और आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।आरोपी सत्यम पर मु0अ0सं0 34/25 धारा 75(1) बीएनएसएस एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है।
रिपोर्टर