
विभिन्न मामलों में पांच गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 22, 2025
- 45 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- पुलिस के द्वारा विभिन्न मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार पर जेल भेजा गया। प्राप्त खबरों के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से बैटरी को चुराकर जा रहे व्यक्ति को 112 नंबर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद युवक दुर्गावती थाना क्षेत्र के परदेसी कुमार ग्राम कुलहड़िया गांव का निवासी निकला। वही 5 लीटर दारू के साथ दुर्गावती थाना क्षेत्र के चेहरिया बाजार निवासी को झोले में शराब लेकर जा रहे हैं गिरफ्तार किया गया और उसके साथी सुनील कुमार उर्फ सनी पिता किशन चौधरी गांव शिवसागर थाना शिवसागर जिला रोहतास को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया गया। उसी क्रम में शराब के नशे में धुत योगेश कुमार ग्राम पावरा थाना चांद जिला कैमूर भभुआ तथा नशे की हालत में ही गिरफ्तार किया गया एवं उसी क्रम में पंकज कुमार ग्राम कोरी थाना जिला भभुआ को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर