
नदी से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव प्रशासन जुटी जांच में
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 23, 2025
- 37 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)-- नगर पंचायत स्थित चकिया मोहल्ला प्रकाश चौरसिया मिल के पीछे नदी से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव प्रशासन जुटी जांच में। मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष विकास कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत कुदरा चकिया मोहल्ला स्थित प्रकाश चौरसिया मिल के पीछे दुर्गावती नदी में आसपास के लोगों द्वारा पानी के अंदर शव को देखा गया, जिसकी सूचना 112 नंबर पर दिया गया। सूचना के मिलते हैं मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा शव को पानी से निकलवा कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। समाचार प्रेषित करने समय तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।
रिपोर्टर