गुप्त सूचना पर दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, हथियार जप्त

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- भभुआं -  गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा दो देशी पिस्टल, दस कारतूस के साथ दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार कैमूर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चकबन्दी रोड वार्ड नं0 11 में बेदान्त हॉस्पिटल के पास किराये पर रह रहे किरायेदार के घर में अवैध पिस्टल एवं कारतूस रखा हुआ है। सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक कैमूर, भभुआ के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी भभुआ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा दोनों व्यक्ति के घर पर छापामारी किया गया एवं घर की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में घर से 10 जिंदा कारतूस, 02 देशी पिस्टल, 04 मैगजीन, 02 खोखा, 03 मोबाईल बरामद किया गया साथ ही दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपी कैमूर जिला के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरमा गांव निवासी श्याम नारायण राय का पुत्र रीषभ राय एवं हीरा राय का पुत्र विष्णु राय है। भभुआ थाना द्वारा आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट