
भिवंडी में महिला को ब्लैकमेल कर ठगी आरोपी पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 26, 2025
- 174 views
भिवंडी। शहर के नारपोली पुलिस स्टेशन में एक विवाहित महिला को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता की निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसे डराने की कोशिश की और जबरन पैसे वसूले। शिकायतकर्ता नीलम रमेश लोटटे, जो कि काल्हेर निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि सांगली के रहने वाले आकाश मिलिंद मिसाल नामक युवक ने उसे ब्लैकमेल किया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वह उसकी और परिवार के अन्य सदस्यों को बदनाम कर देगा। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उससे 6,000 रुपये नकद लिए और कुछ राशि बैंक खाते में ट्रांसफर करवाई। इसके बावजूद, वह लगातार अधिक पैसे मांगता रहा और धमकी देता रहा कि अगर पैसे नहीं मिले, तो वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस मामले में नारपोली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 75, 308(5), 351(3), 115(2) और आईटी अधिनियम की धारा 66(ई), 37(अ) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।
रिपोर्टर