
भिवंडी में ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 26, 2025
- 233 views
भिवंडी। शहर पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सरगना किशोर सिलवेरी और उसकी टीम के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात, साजिश रचने और महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।शिकायतकर्ता विजय शंकर कांबले ने पुलिस को बताया कि किशोर सिलवेरी और उसके साथियों ने एक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलवाने का नेटवर्क तैयार किया था। इसमें कई निवेशकों से भारी रकम जुटाकर सट्टेबाजी कराई जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस अवैध जुए में कई लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई गवाई है। खुद शिकायतकर्ता कांबले 1.45 करोड़ रुपये इस सट्टे में हार चुका है। यह रैकेट धामणकर नाका स्थित बिरजू पाव भाजी गली से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी फिलहाल फरार हैं। उनकी तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारियां होने की संभावना है। इस मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक भोईर कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह शहर में अवैध ऑनलाइन जुए के नेटवर्क का सिर्फ एक हिस्सा हो सकता है, और वे अन्य संभावित लिंक की भी जांच कर रहे हैं।
रिपोर्टर