
भिवंडी में दो छात्राओं का विनयभंग ; तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 20, 2018
- 434 views
भिवंडी ।भिवंडी शहर के कुंभारवाडा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत दो छात्राओं का विनयभंग होने की अलग अलग घटित होने से क्षेत्र में महिलाओं में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। पहली घटना नेहरूनगर ,नवीवस्ती कल्याण रोड स्थित २० वर्षीय कॉलेज की छात्रा को तीन लोगों ने मराठी स्कूल के पास रास्ता रोक कर छात्रा के चेहरे से नकाब व बुरखा खींच कर उसके मन में लज्जा उत्पन्न होने का कृत्य किया है। और दोनों ने युवती को धमकी दिया कि तेरी मां आरिफ की भांजी के प्रकरण में साथ दे रही है उसे मना करो नहीं तो परिणाम बुरा होगा इस प्रकार की धमकी दी।इसी प्रकार दूसरी घटना वाजा मोहल्ला स्थित कक्षा ९ वीं की १४ वर्षीय छात्रा स्कूल से घर आरही थी। उसी समय पडोस में रहने वाला शाहबाज इकबाल मोमिन ( २३ निवासी . वाजा मोहल्ला ) ने घर के पीछे वाली गल्ली में रोककर इसे गाली-गलौज देते हुए हाथ पकड़कर मन में लज्जा उत्पन्न होने वाला कृत्य किया। उक्त विनयभंग करने के दोनों घटना प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने अलग अलग मामला दर्ज कर लिया है और वाजा मोहल्ला स्थित घटना के आरोपी शाहबाज मोमिन को पुलिस उपनिरीक्षक वी. वाय. दाभाडे ने गिरफ्तार कर लिया है।तथा नवीवस्ती क्षेत्र स्थित घटना के तीनों आरोपी फरार हैं जिन्हें पुउनि.जे.आर.शेरखाने सक्रियता से तलाश कर रहे हैं।
रिपोर्टर