गोदाम से 21 लाख के डियोडरंट की चोरी

भिवंडी। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में गोदामों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसी ही एक घटना में चोरों ने एक गोदाम से करीब 21 लाख 70 हजार 400 रुपये मूल्य के परफ्यूम और डियोडरंट चोरी कर लिए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह चोरी पूर्णा स्थित अरिहंत कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के एक गोदाम में हुई। यह गोदाम दीपल चंद्रकांत शाह का है। 27 मार्च की रात से 28 मार्च की मध्यरात्रि के बीच अज्ञात चोरों ने गोदाम की दीवार में छेद कर भीतर प्रवेश किया और वहां से महंगे ब्रांड्स के डियोडरंट, जैसे कि फॉग माकोन, फॉग नेपोलियन, फॉग रॉयल, फॉग मिस्टिक, फॉग पैराडाइज, फॉग एसेंस, फॉग डिलिशियस और फॉग इम्पीरियल आदि चोरी कर लिए। घटना की जानकारी गोदाम मालिक को 2 अप्रैल को मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस चोरी की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट