
मूर्ति तोड़े जाने को लेकर हुई शांति बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 07, 2025
- 145 views
रोहतास । जिले के दिनारा स्थित सरदार पटेल पार्क में आज एक शांति बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सरदार पटेल की मूर्ति तोड़े जाने की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मूर्ति की पुनः स्थापना की मांग की गई।
इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य समाज में वैमनस्य फैलाने वाले हैं, जिन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने प्रतिमा की पुनः स्थापना की भी मांग की। उन्होंने कहा कि विचार मंच के साथियों ने मिलकर पोखरा की सफाई, पौधारोपण और सफाई अभियान चलाकर जगह को सुंदर बनाने का प्रयास किया है। अब वे चाहते हैं कि सरकार मूर्ति की पुनः स्थापना एवं पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र करे।
अनिल कुमार ने कहा कि आखिर रात के अंधेरे में सरदार पटेल की प्रतिमा को तोड़ने का क्या औचित्य था? इसके जरिए जदयू भाजपा की सरकार कौन सा संदेश देना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब जदयू भाजपा के राज में देश के शिल्पकार सरदार पटेल की प्रतिमा सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों का क्या हाल होगा। ये समझा जा सकता है। इसलिए हमारी मांग है कि प्रतिमा तोड़ने वाले की गिरफ्तारी और फिर से उनकी विशाल आदमकद प्रतिमा की स्थापना की जाए।
सरदार पटेल विचार मंच के संयोजक मनोज पटेल ने बताया कि यह पार्क वर्ष 2025 में मुख्यमंत्री द्वारा "जल जीवन हरियाली कार्यक्रम" के तहत सौंदर्यीकरण योजना में विकसित किया गया था। पोखरा की सफाई, पथ निर्माण, वृक्षारोपण एवं सरदार पटेल जिम पार्क की स्थापना की गई थी। लेकिन आज हालत यह है कि जिम के सभी उपकरण टूट चुके हैं और पोखरा के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
डॉ. गुप्तेश्वर पटेल, अध्यक्ष, सरदार पटेल विचार मंच ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के अंदर सरकार द्वारा मूर्ति की पुनः स्थापना नहीं की गई तो विचार मंच के सदस्य सड़क जाम कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे।
बैठक का संचालन मंच के प्रवक्ता मुन्ना ठाकुर ने किया, जबकि इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज पटेल, राजू पटेल, अभिषेक पटेल, राजकिशोर, विजेंद्र पटेल, दिनेश पटेल, राजेंद्र सिंह, दिनेश राम, गुड्डू पटेल, संसाराम, चंद्रचौधरी, नीरंजन राय, यमुनां सिंह (पूर्व मुखिया), रामबचन केमनी, संजय प्रधान, दीपक पटेल, डॉ. मुन्ना सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। बैठक में सरदार पटेल के विचारों को आत्मसात कर समाज को जोड़ने और एकता का संदेश फैलाने की अपील भी की गई।
रिपोर्टर