मुंडेश्वरी सभागार में की गई जिला समन्वय समिति की बैठक

जिलाधिकारी ने विकास कार्यों पर दिया जोर कहा विकास कार्यों के लिए मैं हूं प्रतिबद्ध

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में सभी विभागों की जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति, विभागीय कार्यों की स्थिति और जनहित से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा की गई।मुख्यतः विकास योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन, विभागीय समन्वय को और मजबूत करना, जनसेवा में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ाना एवं शिकायत निवारण तंत्र को सक्रिय करना जिलाधिकारी सावन कुमार ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और जनता से जुड़ी हर योजना को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाए।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट