थाना प्रशासन द्वारा शराब पीने के जूर्म में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा(कैमूर)-- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से शराब पीने के जूर्म में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। थाना अध्यक्ष विकास कुमार से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रशासन द्वारा शराब एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में गस्ती के दौरान दूसरी बार पीने वाला अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष सिंह पिता सतेंद्र सिंह साकिन -जहानाबाद थाना कुदरा जिला कैमूर,पहली बार पीने वाला व्यक्ति का नाम तेजू चौधरी पिता विनय चौधरी साकिन- बड़की खराड़ी  थाना करगहर जिला रोहतास व पहली बार पीने में विनोद यादव पिता रामेश्वर यादव,साकिन -पखहारा, थाना -बगेल, जिला -बक्सर को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट