
राजभवन में प्रस्तावित भाषण प्रतियोगिता हेतु शिब्ली कॉलेज आजमगढ़ में प्रथम चरण का आयोजन
- श्याम नारायण मौर्य, संवाददाता आजमगढ़
- Apr 08, 2025
- 21 views
आजमगढ । भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती (14 अप्रैल, 2025) के अवसर पर राजभवन, लखनऊ में आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता के प्रथम चरण के रूप में आज दिनांक 07 अप्रैल, 2025 को शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम शासन के निर्देश पर एवं प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक डॉ. नवी हसन रहे, जबकि निर्णायक मंडल में डॉ. आसिम ख़ान एवं डॉ. ज़फ़र आलम शामिल रहे। प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न संकायों से लगभग 50 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने “विकसित भारत की संकल्पना”, “प्रदेश के भौगोलिक व सामाजिक आधार पर विद्यमान आर्थिक व सामाजिक दूरी पर प्रौद्योगिकी का प्रभाव?”, “नए प्रौद्योगिकी युग में भारत के संविधान में सुधार किस सीमा तक?” तथा “भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर, भारत का संविधान एवं अमृत काल में विकसित भारत: सामंजस्य का मार्ग?” जैसे समसामयिक विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा किरण सोनकर ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान बी.एससी. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा जयशिका कुमारी को मिला। ये दोनों छात्राएँ आगामी 09 अप्रैल, 2025 को विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में शिब्ली नेशनल कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में भाषण कला, समसामयिक विषयों पर चिंतन तथा संविधान एवं सामाजिक समरसता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सफल प्रयास सिद्ध हुआ।
रिपोर्टर