
भिवंडी में अतिक्रमण हटाने की आड़ में वसूली का खेल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 10, 2025
- 281 views
शहर विकास विभाग पर लगे गंभीर आरोप
भिवंडी। भिवंडी- निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पालिका के प्रशासक और आयुक्त अनमोल सागर के निर्देश पर शहर विकास विभाग सहित सभी प्रभाग अधिकारियों को सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश के तहत शहर में हाथगाड़ी, टपरी और फुटपाथ पर बनी दुकानों पर तोड़क कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में तीनबत्ती चौक से मछली मार्केट तक की गई कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शहर विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी पर हर महीने 35 हजार रुपये की अवैध वसूली कर हाथगाड़ियों को अनुमति देने का आरोप लगा है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि यह अधिकारी तोड़क कार्रवाई की सूचना एक दिन पहले ही इन अवैध गाड़ी वालों को दे देता है, जिससे वे कार्रवाई के दिन गायब हो जाते हैं और प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ 'औपचारिकता' बनकर रह जाती है।
नागरिकों का कहना है कि इन दिनों शहर विकास विभाग प्रमुख अरविंद घुंगरे केवल निर्माणाधीन इमारतों की फोटो और सेल्फी लेने तक ही सीमित हैं। वे दिनभर शहर के पांचों प्रभागों का दौरा कर तस्वीरें खींचते देखे जाते हैं, लेकिन ज़मीन पर कोई ठोस कार्रवाई नज़र नहीं आ रही। एक बिल्डर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पूर्व आयुक्त अजय वैद्य के तबादले के बाद ईमानदार प्रशासन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन आईएएस अधिकारी की नियुक्ति के बावजूद भ्रष्टाचार और भी बढ़ गया है।
पूर्व नगरसेवक के मुताबिक, अब अधिकारियों द्वारा आयुक्त अनमोल सागर के नाम पर इमारतें तोड़ने की धमकी देकर वसूली की जा रही है।
हालांकि आयुक्त अनमोल सागर ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार और उपायुक्त विक्रम दराडे को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन ज़मीनी स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के आरोप इस मुहिम की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर केवल दिखावटी कार्रवाई नहीं, बल्कि ठोस और निष्पक्ष कदम उठाए जाएं। साथ ही, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की जांच कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाए।
रिपोर्टर