बुलेट ट्रेन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबा बच्चा, मौत

परिजनों से मिलने पहुंचे जनप्रतिनिधि, लोगों में आक्रोश

भिवंडी।  भिवंडी के कोपर गांव में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए खोदे गए गड्ढे में सोमवार को 12 वर्षीय बालक देवव्रत जुगेश पांडे की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चा खेलते हुए गड्ढे में जा गिरा। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत खुदाई करने वाली कंपनी की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि गड्ढे के आसपास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे और न ही चेतावनी का कोई बोर्ड लगाया गया था। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से दोषी कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कंपनी की गैर-जिम्मेदारी के कारण बच्चे की जान गई है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने उक्त जगह पर सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग कर दी है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि जब तक इस तरह की परियोजनाओं में सुरक्षा के उचित उपाय नहीं किए जाते, तब तक काम रोका जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट