
शांतिनगर पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ युवक को किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 13, 2025
- 175 views
भिवंडी। शांतिनगर पुलिस स्टेशन की टीम ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी इमाम उस्मान शेख जो शांतिनगर पुलिस चौकी के पीछे रह कर गांजा तस्करी के व्यवसाय में लिप्त था। पुलिस ने गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपी गांजा नामक मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है। पुलिस ने उसे जब्बार कंपाउ में जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके पास से कुल 1.455 किलोग्राम वजन का गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 43,650 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्टर