
भिवंडी में बालश्रम का खुलासा: होटल में दो नाबालिकों को मजदूर बनाए रखने का आरोप
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 17, 2025
- 192 views
भिवंडी। शांतिनगर पुलिस ने अमान होटल, जब्बार कंपाउंड में दो नाबालिकों को अवैध रूप से मजदूर बनाए रखने के आरोप में दो होटल मालिकों के खिलाफ कामगार अधिकारी ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता देवय्या गंगाराम अरिकेल्ला सरकारी अधिकारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि जब्बार कंपाउड स्थित अमन होटल और अंसार मोहल्ला के गरीब नवाज होटल मालिकों ने 14 वर्षीय राहुल कल्लू राव व 12 वर्षीय अहमद रज़ा मोहम्मद उमर अंसारी को होटल में मजदूरी के काम पर लगाया गया। दोनों बच्चों को न तो वेतन का सही हिसाब दिया गया और न ही उनके अभिभावकों की अनुमति ली गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अल्पवयीन न्याय (मुलांचे काळजी व संरक्षक) कायदा 2015 की धारा 75 (बालश्रम निषेध) एवं धारा 79 (दण्ड संरक्षण) के तहत होटल मालिक सिराजूदद्दीन निजामूद्दीन अंसारी और औरगंजेब मुनजीम हुसैन खान के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल दोनों फरार बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक छानबीन में यह स्पष्ट हुआ है कि बच्चों को नियमों का उल्लंघन करते हुए खिड़की-परदों की सफाई, भानुमती लेकर खाना पकाने जैसे कठिन और जोखिम भरे कार्य किए जा रहे थे। दोनों नाबालिकों के अभिभावकों के लिखित सहमति पत्र भी नहीं मिले।
रिपोर्टर