
भिवंडी में आंबेडकर जयंती पर खुलेआम तलवार लहराई, आरोपी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 18, 2025
- 438 views
न्यायालय ने सुनाई चार दिन की पुलिस हिरासत
भिवंडी। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती जैसे सम्मानित दिन पर भिवंडी के सिद्धार्थ नगर (खोणी गांव) में एक सनकी ने कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए नंगी तलवार लहराकर दहशत का माहौल खड़ा कर दिया। इस दुस्साहसिक हरकत से इलाके में तनाव फैल गया, जबकि शहर के नागरिक और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश देखा गया। घटना की गंभीरता को भांपते हुए निजामपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वास डगले ने मामले की बागडोर स्वयं संभाली। आरोपी देविदास बालाराम पाटील पर अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराएं और शस्त्र अधिनियम के तहत गंभीर मामला दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें गठित कर तलाशी अभियान छेड़ दिया था।
सूचना के आधार पर आरोपी को पहाड़ी इलाके में तलवार समेत घेरकर दबोच लिया गया। पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि भिवंडी पुलिस कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाली नहीं है। वरिष्ठ निरीक्षक डगले ने बताया कि आरोपी को न्यायालय से चार दिन की पुलिस हिरासत मिली है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर खोणी गांव के नागरिकों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने की मांग की है, ताकि आने वाले समय में कोई भी समाज में अशांति फैलाने की हिम्मत न कर सके।
रिपोर्टर