
रात के अंधेरे में बड़ी सेंधमारी, महिला के घर से लाखों की चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 18, 2025
- 75 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के नवी बस्ती परिसर में स्थित डायमंड पैलेस बिल्डिंग में एक महिला के घर में अज्ञात चोर ने सेंध लगाकर लाखों रुपये के गहने और नकदी चुरा ली। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। शिकायतकर्ता खुशनुमा यासीन खान ने बताया कि 17 अप्रैल की मध्यरात्रि में किसी अज्ञात चोर ने उनके फ्लैट की बेडरूम की खिड़की की जाली काटकर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे कीमती सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली। चोरी गए सामान की कुल कीमत 3,40,310 रूपये बताई जा रही है। इस घटना के बाद पीड़िता ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 394/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305(अ) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मिथुन भोईर कर रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश तेज कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रिपोर्टर