अज्ञात चोर ने इमारत की छत से चुराई कीमती बैटरियां, मामला दर्ज

भिवंडी। शांतिनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर द्वारा एक इमारत की छत से कीमती बैटरियां चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना 15 अप्रैल की रात से 17 अप्रैल की दोपहर के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शिकायतकर्ता चेतन सुरेश सपकल ने पुलिस को बताया कि उनके रामदेव होटल के पास, पोस्ट ऑफिस के बाजू में,नंदन ऑर्केड बिल्डिंग के टेरेस पर SPAARK TUBULAR BATTERY 200 AH कंपनी की कुल 8 बैटरियां रखी हुई थीं। अज्ञात चोर ने छत पर रखी बैटरियां चोरी कर लीं। इन बैटरियों की कुल कीमत लगभग 80 हजार रूपये बताई जा रही है। इस चोरी की शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 444/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के अंतर्गत दर्ज कर ली गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट