पालिका की जल पाइपलाइन में सेंध, हजारों लीटर पानी की चोरी

महानगरपालिका को 40 हजार का चूना

भिवंडी।  भिवंडी शहर के कामतघर इलाके में जल संकट के बीच पानी चोरी की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने भिवंडी महानगरपालिका की मुख्य जल पाइपलाइन में अवैध रूप से छेद कर हजारों लीटर पानी चोरी कर लिया। इस कृत्य से पालिका को करीब 40 हजार रूपये का नुकसान हुआ है।भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से जूझ रहे शहर में रोज़ाना पालिका को नागरिकों की शिकायतें मिल रही थीं। हालात को देखते हुए पालिका आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्तों ने जल आपूर्ति विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।इसी आदेश के तहत उप अभियंता सरफराज अंसारी व गावडे के मार्गदर्शन में उड़न दस्ते की टीम गठित की गई, जिसमें प्रमुख विराज भोईर और नफीस अंसारी शामिल थे। जांच के दौरान टीम ने रंगे हाथ पाया कि कामतघर निवासी दीपक टाकुडके ने बिना किसी अनुमति के जल पाइपलाइन में छेद किया और प्लास्टिक की टंकी में पानी भरकर पास में खड़े टैंकरों में सप्लाई कर रहा था। मौके पर की गई कार्रवाई में सामने आया कि आरोपी ने तकरीबन 4,000 लीटर पानी अवैध रूप से चुराया। 20,000 का पानी सीधे बर्बाद हुआ, जबकि पाइपलाइन के नुकसान से अतिरिक्त 20,000 की क्षति हुई। उड़न दस्ते के प्रमुख विराज भोईर ने इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 392/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 324(4), 324(5), 326 और 303(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है। शहर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और पूरे कामतघर क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट