फरहम ट्रेडिंग कंपनी से लाखों का ड्रायफ्रूट माल चोरी, पुलिस जांच में जुटी

अज्ञात चोर ने किया सेंधमारी, कंपनी को 2 लाख से अधिक का नुकसान

भिवंडी। भिवंडी के मानकोली परिसर स्थित फरहम ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम से अज्ञात चोर ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। चोर गोदाम में सेंध लगाकर 2,01,112 मूल्य का ड्रायफ्रूट माल लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद व्यापारियों में चिंता का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, फिर्यादी सादिक मोहम्मद युसुफ शेख (42), निवासी इंडियन आईलनगर, म्हाडा कालोनी, गोवंडी, भिवंडी के मानकोली, हरिहर कंपाउड स्थित फरहम ट्रेडिंग कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है की 16 अप्रैल की शाम 6 बजे से 17 अप्रैल की सुबह 9 बजे के बीच, अज्ञात चोर ने गोदाम से ड्रायफ्रूट चुराए। चोरी के लिए चोर ने कंपनी की आंतरिक प्रक्रिया में भी छेड़छाड़ की। नारपोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3), 331(4),305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट