
पाइप लाइन पर महिला और पहाड़ी पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 19, 2025
- 171 views
अपराध की बढ़ती वारदातों से शहर में दहशत का माहौल
भिवंडी। भिवंडी शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। एक ओर कोनगांव इलाके में पाइप लाइन के पास अज्ञात महिला का मृत शव मिला है, तो दूसरी ओर नारपोली पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, सहायक पुलिस निरीक्षक सुशील रविंद्र सपकाल ने शिकायत दी कि 18 अप्रैल की सुबह करीब पौने ग्गारह बजे मामा कंपाउड, ठाकुरगांव गेवी बिजनेस पार्क के सामने,पाइप लाइन रोड़ के पास 30 से 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। इस महिला की ओढ़नी से घोटकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके वारदात पुलिस पहुँचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल आई जी एम में भेज दिया है। वहीं दूसरी घटना में नारपोली थाना क्षेत्र के वराला देवी मंदिर के पास की पहाड़ी पर करीब 25 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। ज्ञात हो कि भिवंडी और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से नाबालिग बच्चों के अपहरण की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। अब अज्ञात शव और हत्या जैसी घटनाओं ने नागरिकों को भयभीत कर दिया है। पुलिस प्रशासन पर अब इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।
रिपोर्टर