
व्यावसायिक विवाद में मारपीट, कारोबारी ने दर्ज कराई शिकायत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 20, 2025
- 121 views
भिवंडी। निजामपुर थाना क्षेत्र में व्यावसायिक विवाद को लेकर एक व्यापारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। खाड़ीपार स्थित सुलाबाद इलाके में यह घटना 17 अप्रैल की रात करीब 8 बजे घटी। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ भा.न्या. संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता तारिक मोहम्मद इस्माईल मोमिन का कहना है कि वह अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी मुंसा अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, रेश्मा अंसारी (मुन्नी) और अन्य वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर मुंसा अंसारी ने लोखंडी रॉड से उनके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर