
जातिसूचक गाली देने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 20, 2025
- 122 views
भिवंडी। शहर के पद्मानगर क्षेत्र में एक महिला को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता शालू गावित कबले (45), निवासी बुद्ध विहार, भिवंडी, ने बताया कि जब वह अपनी सहेली सुमन शेलार और अमृत पोपट लोहार के साथ सार्वजनिक शौचालय के पास खड़ी थीं, तब निता गुटका और उसका दामाद और यश ने जातिसूचक गाली देते हुए अपशब्द कहें। इस टिप्पणी से उन्हें मानसिक आघात पहुँचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर