भिवंडी में दो सड़क हादसे, एक की मौत तेज़ रफ्तार बनी जानलेवा

भिवंडी। शहर में अलग-अलग जगहों पर हुए दो सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घटनाएं तेज़ रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुईं। पहला मामला कामतघर पीस पार्क के चौराहे के पास पैदल जा रहे अज्ञात राहगीर को टाटा डंपर के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। यह हादसा रॉयल मेडिकल स्टोर्स के पास हुआ। घायल व्यक्ति को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने MH-04 DS 4399 के चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106,281, 125 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है।

दूसरे मामले में सौराष्ट्र आयल डिपो धमाणकर नाके के पास एक और हादसा हुआ। तेज़ गति से आ रही आटों रिक्शा क्रमांक  MH-04, LX -1030 के चालक ने मोटर साइकिल चला रहे संतोष भीनराव हाकारे को सामने से टक्कर मार दी, जिससे वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना भी लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से हुई। आरोपी चालक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट