
नारपोली पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयां
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 20, 2025
- 354 views
नकली दस्तावेज़ से जमीन बेचने और वाहन बिक्री के धोखाधड़ी में केस दर्ज
भिवंडी। नारपोली पुलिस स्टेशन में दो गंभीर मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहले मामले में जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे बेचने का प्रयास किया गया, वहीं दूसरे मामले में वाहन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक जमीन का नकली दस्तावेज बनाकर बेचने का प्रयास किय। शिकायतकर्ता मयूर किशोर म्हात्रे ने बताया कि धनराज बंसत म्हात्रे और योगेश विठ्ठल म्हात्रे ने मिलकर उनकी पुश्तैनी जमीन कोपर गांव के सर्वे 31/4,31/1 का फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर उसे असली दिखाने की कोशिश की और हेमंत सुर्यकांत घरत को बेचने का षड्यंत्र रचा। नारपोली पुलिस ने काल्हेर गांव के रहने वाले धनराज वसंत म्हात्रे और योगेश विठ्ठल म्हात्र के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरा मामले में श्रीमति अमरदीप संदिप संघु निवासी पुर्णा ने एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि आरोपी राजेशकुमार गोरखनाथ मिश्रा ने उन्हें विश्वास में लेकर उनके पति के नाम की सुजुकी ब्रेजा कार क्रमांक MH-03CB-5916 की बिक्री कर दी और बिक्री की रकम का भुगतान भी नहीं किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 406 के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों मामलों में नारपोली पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और संबंधित आरोपी अब तक फरार हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाएगा।
रिपोर्टर