
मुंबई में ऑल इंडिया कौमी तंजीम की बैठक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 20, 2025
- 212 views
सांसद तारिक अनवर के आगमन पर भिवंडी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति
भिवंडी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव और ऑल इंडिया क़ौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद तारिक अनवर का आज मुंबई आगमन हुआ। इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कौमी तंजीम के अध्यक्ष मुनाफ हकीम की अध्यक्षता में मुंबई पत्रकार संघ के सभागार में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राज्यभर से कई प्रमुख नेता और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। भिवंडी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुआ। प्रतिनिधिमंडल में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तारिक फारूकी, भिवंडी जिला महासचिव अरशी आज़मी, प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष आमिर खान और भिवंडी कांग्रेस के सचिव जावेद शेख प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक में देश की वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया तथा संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में रणनीतियाँ तय की गईं। सांसद तारिक अनवर ने अपने संबोधन में कहा कि "देश की एकता, अखंडता और धर्मनिरपेक्षता को बनाए रखने में कौमी तंजीम की भूमिका महत्वपूर्ण है, और हमें हर स्तर पर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा।" महाराष्ट्र के नेताओं ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे और प्रदेश में संगठन की गतिविधियों को और गति देने का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर