मानसून पूर्व विकास कार्यों की समीक्षा में जुटे आयुक्त अनमोल सागर

ठेकेदारों को दिए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश


भिवंडी। भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका क्षेत्र में मानसून पूर्व विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता का जायज़ा लेने के लिए मनपा के प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से) ने आज सोमवार को विभिन्न स्थलों का दौरा किया। शहर के तिनबत्ती, मंडई, हिंदुस्तानी मस्जिद, ठाणा रोड, धामणकर नाका रोड समेत अन्य क्षेत्रों में एमएमआरडीए और सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के माध्यम से जारी सीसी रोड निर्माण कार्यों की उन्होंने बारीकी से समीक्षा की। इसके साथ ही पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त सागर ने ड्रेनेज लाइन के चल रहे कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा की और साफ निर्देश दिए कि सभी निर्माण और मरम्मत कार्य मानसून से पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि बरसात के दौरान नागरिकों को असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान शहर अभियंता जमिल पटेल, अतिरिक्त अभियंता  सचिन नाईक, संबंधित प्रभाग अधिकारी और अन्य तकनीकी अधिकारी मौजूद थे। आयुक्त ने अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें। मनपा प्रशासन की यह सक्रियता मानसून के दौरान जलजमाव और सड़कों की बदहाली जैसी पुरानी समस्याओं से राहत दिलाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट