
ठेकेदार की लापरवाही से युवक के टूटा दांत कार्रवाई की उठी मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 21, 2025
- 242 views
भिवंडी। शहर में जर्जर और अवैध इमारतों को तोड़ने के लिए भिवंडी मनपा प्रशासन ने सहारा ट्रेडर्स नामक कंपनी को ठेका दिया है, लेकिन इस कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही अब आम नागरिकों के लिए खतरा बनती जा रही है। रविवार की रात भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर लाइब्रेरी को तोड़ते समय एक सरिया सड़क पर जा रहे पैदल युवक के मुंह पर जा लगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनराज सरोज नामक युवक सड़क किनारे से गुजर रहा था, तभी अचानक एक सरिया उसके मुंह पर आकर लगी, जिससे उसका एक दांत टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही उद्धव बाला साहेब गुट के जिला प्रमुख मनोज गगे, जिला सचिव राजा भाऊ पुण्यार्थी, संघटिका वैशाली ताई मिस्त्री, समन्वयक नाना झलके, सचिव नितेश दांडेकर, शाखा प्रमुख अमोल अहिरे और केदार सिंगारे समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तुरंत युनिक अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शहर पुलिस स्टेशन में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई। इस हादसे की निंदा करते हुए अखिल भारतीय पासी विकास मंडल की भिवंडी शाखा के अध्यक्ष सत्य नारायण सरोज ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मनपा के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव से ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थानीय समाज के अनेक पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे और प्रशासन से मांग की कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
रिपोर्टर