
वाराणसी में बेनिया कांप्लेक्स की 30 दुकानों को किया सील
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Apr 21, 2025
- 82 views
Reporter _Rinku gupta
वाराणसी नगर निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बेनिया बाग स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स की सभी 30 दुकानों पर ताला चढ़ा दिया। कांप्लेक्स की दुकानों को सील कर कब्जा लिया। इस दौरान दुकानदारों ने विरोध जताया लेकिन पुलिस फोर्स के आगे एक नहीं चली। दुकानदारों पर नगर निगम का 24 लाख 50 हजार बकाया है जिसके चलते कार्रवाई की गई। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि बेनिया स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स में प्रथम तल पर 14 और भूतल पर 16 दुकानें हैं। नगर निगम ने इन दुकानों को आवंटित किया था। आवंटी बीते लंबे समय से किराया जमा नहीं कर रहे थे।
बकाया राशि 24 लाख 50 हजार तक पहुंच गई लेकिन किसी ने किराया जमा नहीं किया। नगर निगम की टीम लगातार दुकानदारों को किराया जमा करने के लिए अनुरोध कर रही थी। दुकानदारों को नोटिस भी जारी की गई लेकिन उन्होंने किराया नहीं दिया। नगर निगम को आखिरकार इन दुकानों को सील करने की कार्रवाई करनी पड़ी।"
रिपोर्टर