सुहागरात में खुला दुल्हन का राज, दो बच्चों की मां निकली लुटेरी ‘कुंवारी’ दुल्हन”

सारंगपुर । राजगढ़ के सारंगपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है ।शादी के बाद लुटेरी दुल्हन एवं उसके सहयोगी जेल पहुंच गए. इस तरह की घटना कई जगह हो चुकी हैं. इतना ही नहीं कुंवारे लड़के एवं उनके परिजनों को झांसे में लेकर दलाल मोटी रकम कमा रहे हैं. दलालों के चक्कर में आकर पैसा बर्बाद करने वाला परिवार पुलिस की शरण में जाता है किंतु कई बार उनको लज्जित होकर घर बैठना पड़ता है।

जालसाजों ने युवक को कुंवारी लड़की दिखाकर सगाई करवाई और दो बच्चों की मां के साथ फेरे करवा दिए.युवक ने बताया कि दुल्हन किसी से फोन पर बात कर रही थी कि घर वालो को नींद को गोलियां खिला दी वह पैसे ओर जेवर लेकर भागने की फिराक में थी युवक को शक हुआ और सुहागरात में जब घूंघट उठाया तब पता चला कि  यह वो लड़की नहीं हे और पोल खुल गई. दो बच्चों की मां के साथ फेरे करवा दिए. पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के अपराध रोकने के सख्त निर्देश के बाद जिले की पुलिस थाने में आने वाले लोगों की बात सुन रही है. यही कारण है कि लीमाचौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने लुटेरी दुल्हन की घटना को तत्काल संज्ञान में लिया एवं दुल्हन व उसके दलालों को सलाखों के पीछे भेज दिया. इस प्रकार के मामले पहले भी सामने आए हे जिसमें सारंगपुर क्षेत्र के गांवों में बिहार से दलाल मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बताकर मंदिर में  शादी करवा दी और रुपए ऐंठने के बाद दूल्हों के घर से फरार होने की योजना बनाई लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से पकड़ा गई पुलिस का डर दिखाकर राजीनामा करवा लिया.

क्या है पूरा मामला

लीमा चौहान थाना अंतर्गत बुढ़नपुर निवासी कमल पिता चेन सिंह सौंधिया उम्र 22 वर्ष ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी शादी के लिए परिवार लगातार प्रयास कर रहा था. इस बीच दूर के रिश्तेदार कालू सिंह सौंधिया रूपहेड़ा और बालू सिंह निवासी झंझा हेड़ी ने सुसनेर निवासी जोरावर सिंह की लड़की से रिश्ता तय किया। बदले में 11 लाख रुपए की मांग की जिसमें 5 लाख 75 हजार रुपए लड़की के पिता को देने थे। 14 अप्रैल को खिलचीपुर के लिंबोदा गांव में सम्मेलन में शादी होना तय हुआ. रिश्तेदार के सामने पैसे भी दे दिए बाकी रकम रुपहेड़ा निवासी दलाल कालूसिंह को दी गई और शादी हो गई. लेकिन जिस लड़की से बात कराई थी वह लड़की समाज की न होकर आदिवासी निकली जिसकी शिकायत लीमाचौहान थाना पर की गई.थाना प्रभारी ने मुख्य षड्यंत्र कारी कालू सिंह बालू सिंह जोरावहर सिंह और उसकी पत्नी भोपाल निवासी शरीफ खान, जितेंद्र गौड़ शालिनी गौड़ के विरुद्ध मामला दायर हुआ पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और दलाल को सलाखों के पीछे भेजा है. अभी इस कांड में जोरावर सिंह और उसकी पत्नी फरार है.

इनका कहना है…

मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार किए गए है। दो आरोपियों की तलाश जारी है.

अनिल राहोरिया थाना प्रभारी लीमा चौहान

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट