कारिवली खाड़ी किनारे अधेड़ व्यक्ति की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था मृतक

भिवंडी।  भिवंडी के कारिवली इलाके के घने जंगल में एक मुस्लिम अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने इस नृशंस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान फरहत अखलाक शेख (52) के रूप में हुई है,जिसकी हत्या 16 अप्रैल को की गई थी।

इस संबंध में फरहत की पत्नी की शिकायत पर भिवंडी के भोईवाडा पुलिस स्टेशन में अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अपराध शाखा की यूनिट-2 ने मामले की जांच करते हुए आरोपी राजू कुमार राजेंद्र राम (21) को गिरफ्तार किया है, जो कारिवली गांव में अपने पिता के साथ पिछले तीन वर्षों से रह रहा था और लूम मिल में मजदूरी करता था।

 पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी ने स्वीकार किया कि फरहत उस पर अनैसर्गिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था और मना करने पर अपशब्द कहकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। तंग आकर आरोपी ने सुनियोजित तरीके से फरहत की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया। हत्या के बाद आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर भाग गया था। इसकी जानकारी मिलते ही विशेष टीम गठित की गई और उसे जौनपुर स्थित घर से उसे दबोच लिया गया।इस जांच अभियान का नेतृत्व अपराध शाखा यूनिट-2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे, सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली, और रविंद्र पाटील की टीम ने किया। टीम ने बिना किसी प्रत्यक्ष भौतिक साक्ष्य के, केवल तकनीकी विश्लेषण और खुफिया जानकारी के आधार पर इस गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की। फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस जघन्य घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट