
भिवंडी के दो सड़क हादसे में दो युवाओ की दर्दनाक मौंत शहर में शोक की लहर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 22, 2025
- 193 views
भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी शहर में महज 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग सड़क हादसों ने दो युवकों की जान ले ली, जिससे शहर में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई है। जहां एक हादसा तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हुआ, वहीं दूसरी घटना तेज रफ्तार मोटर साइकिल से हुआ है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम पौने आठ बजे वंजारपट्टी ब्रिज के ऊपर हुए एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय विवेक जनार्दन गायकवाड की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक DN-09, Q 9775 ने पहले विवेक की बाइक को टक्कर मारी और फिर एक अन्य वाहन MH-48, CK 9219) से भी भिड़ गया। हादसे के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए निजामपुर पुलिस ने हरियाणा निवासी ट्रक ड्राइवर जफरूद्दीन सुभान खान (43) को गिरफ्तार कर लिया आरोपी ट्रक चालक माल ढुलाई के लिए भिवंडी आया था। विवेक की असमय मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
दूसरी घटना मानकोली डोंबिवली हाईवे पर शाम पांच बजे के करीब 19 वर्षीय विश्वास माली अपनी मोटर साइकिल से घर की तरफ आ रहा था। मानकोली डोविंबली हाइवे के गेट क्रमांक 03 के नजदीक तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने सीधी टक्कर मार दी और घायल पड़े यश को दवा उपचा हेतु अस्पताल ना ले जाकर वहां से फरार हो गया जिसके कारण उसकी भी घटना स्थल पर मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं ने भिवंडी में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को न्याय की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।
रिपोर्टर