
भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 23, 2025
- 119 views
अबकारी विभाग व कोनगांव पुलिस की कार्रवाई
भिवंडी। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, भिवंडी ठाणे के निरीक्षक कार्यालय द्वारा नकली अंग्रेजी शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। विभागीय आयुक्त व वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत भिवंडी तालुका के कोनगांव क्षेत्र में नकली अंग्रेजी शराब निर्माण के अड्डे पर छापा मारा गया। जहां से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई हैं। पुलिस के मुताबिक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने कोनगांव के शिवम अपार्टमेंट, ए विंग , फ्लैट नंबर 03 में छापा डाला, जहां बड़ी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में प्लास्टिक की बोतल अन्य सामाग्री कुल 1,28,130 रूपये का मुद्दे माल जब्त किया है। इस छापेमारी में विभाग के निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, सिपाही व अन्य कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी जब्त सामग्री को पंचनामा कर नष्ट किया गया है और इस मामले में संबंधित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
रिपोर्टर